बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

43 किलो की कतला मछली टेबल पर रखकर मुकेश सहनी ने की पार्टी बैठक, कहा, मेरा कर्म और धर्म मछली मारना, बेचना और खाना

43 किलो की कतला मछली टेबल पर रखकर मुकेश सहनी ने की पार्टी बैठक, कहा, मेरा कर्म और धर्म मछली मारना, बेचना और खाना

BHAGALPUR : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज भगालपुर में गंगा की लहरों के बीच क्रूज यात्रा के साथ पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी की बैठक की। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष और कमिटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

बैठक में श्री सहनी ने पार्टी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षो को अभी से ही आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा। बैठक की टेबल पर दो कतला मछली भी रखा गया था। बैठक शुरू होने के पहले 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित श्री सहनी ने कहा कि मेरे साथ मछली देख कर कई लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन मेरा कर्म और धर्म मछली बेचना, मछली मारना और मछली खाना है। मैं मछुआरा का बेटा हूं।

बैठक में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भले पार्टी ने सीट नहीं जीती हो लेकिन वीआईपी का ही नहीं बल्कि महागठबंधन के वोट शेयर बढ़ा है, जो आने वाले चुनाव के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई अभी भी निषाद आरक्षण की है। जब तक  बिहार, झारखंड और यूपी में निषादों को आरक्षण नहीं मिल जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा। 

उन्होंने कहा कि आज देश और बिहार की सरकार वर्तमान की सरकार से ऊब गए है ,इसका साफ संकेत लोकसभा चुनाव परिणाम ने दे दिया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में हम अच्छा परिणाम भी देंगे।

Editor's Picks