मुखिया जी ने कर दिया इतना बड़ा कांड कि पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, अब कोर्ट में होंगे पेश

PATNA : पंचायती राज के जरिये ग्रामीण स्वराज का सपना अब चूर-चूर हो रहा है। मुखिया जी की करतूतों ने स्थानीय स्वशासन का ढांचा खोखला कर दिया है। मधेपुरा जिले के एक मुखिया को एक लाख 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। निगरानी की टीम ने मधेपुरा जिले के धैलाढ़ पंचायत के मुखिया अनंत प्रसाद मंडल को एक लाख 20 हजार रुपया घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वे ठेकेदार को चेक देने के बदले रुपये वसूल रहे थे। धैलाढ़ पंचायत में सात निश्‍चय योजना के तहत विकास कार्य किया गया था। इस काम का बाकी पैसा देने के लिए मुखिया जी, ठेकेदार से रिश्वत मांग रहे थे। बकाया राशि का चेक देने के बदले उन्होंने एक लाख 20 हजार रुपये की मांग की थी।

MUKHIA-JI-DID-SO-MUCH-BIGGER-CRIME-THAT-THE-POLICE-ARRESTED-ARRESTED-NOW-WILL-BE-PRESENT2.jpg

धैलाढ़ पंचायत के बद्री सदा ने आरोप लगाया था कि मुखिया अनंत प्रसाद मंडल सात निश्‍चय योजना के तहत किये गए कार्य का बकाया पैसा देने के लिए एक लाख 93 हजार रुपया रिश्‍वत की मांग कर रहे थे। निगरानी ब्‍यूरो ने इस आरोप का सत्‍यापन कराया। सत्‍यापन के दौरान ही ठेकेदार ने निगरानी की जानकारी में ये डील एक लाख 20 हजार रुपये में तय की।

MUKHIA-JI-DID-SO-MUCH-BIGGER-CRIME-THAT-THE-POLICE-ARRESTED-ARRESTED-NOW-WILL-BE-PRESENT3.jpg

आरोप सही पाये जाने के बाद इस मामले में निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक महाराज कनिष्‍क कुमार के नेतृत्‍व में धावा दल गठित किया गया। निगरानी टीम ने कार्रवाई की और अनंत प्रसाद मंडल को घूस लेते धैलाढ़ प्रखंड कार्यालय से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्‍त को पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी अदालत में उपस्थित किया जायेगा। मुखिया की गिरफ्तारी के बाद प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी।