मुजफ्फरपुर में मुखिया जी ने उड़ाई शराबबंदी की धज्जियां, दोस्तों के साथ जाम छलकाने का वीडियो हुआ वायरल

मुजफ्फरपुर में मुखिया जी ने उड़ाई शराबबंदी की धज्जियां, दोस्त

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में जहाँ धड़ल्ले शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। वहीँ शराब का सेवन करनेवाले भी पकडे जा रहे है। ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में सामने आया है। 

जहाँ एक मुखिया जी अपने दोस्तों के साथ जाम छलकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सकरा प्रखंड के रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के मुखिया रंजित कुमार राय उर्फ पिंटू का बताया जा रहा है, जो अपने साथियों के साथ जाम छलकाते दिख रहे हैं। मुखिया जी का फोटो जाम छलकाते वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर स्थानीय लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। 

दावा किया जा रहा है कि फोटो में दिख रहे लोगो में मुखिया जी के साथ साथ एक सरकारी स्कूल के शिक्षक भी है। अब देखना होगा कि इस मामले में सकरा थाना पुलिस संज्ञान लेती है या फिर मुखिया जी और मास्टर साहेब को पद प्रतिष्ठा को देखते हुए छोड़ देती है। हालांकि इस वायरस फोटो की पुष्टि NEWS4NATION नहीं करता है।

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट