सुबह सुबह लूटपाट के लिए हत्या : रेलवे स्टेशन से घर जा रहे राहगीर को बदमाशों ने मारी गोली

SIWAN : सिवान में अपराधियों का मनोबल इस क़द्दर बढ़ गया है कि राह चलते राहगीरों को भी अपना निशान बना मौत के घाट उतार दे रहें हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार सुबह घटित हुआ जब एक राहगीर बड़हरिया से सिवान रेलवे स्टेशन के लिए आ रहा था इस दौरान शहर के जिम्मी सेल्स के समीप अपराधियों ने लूट के दौरान हत्या कर दी।
बताया जा रहा हैं कि राहगीर बड़हरिया थाना क्षेत्र के आठखाम निवासी दुलारचना यादव हैं जो सिवान रेलवे स्टेशन के लिए आ रहे थे। तभी बेख़ौफ़ अपराधियों ने शहर के जिम्मी सेल्स के समीप उनसे लूट पाट किया विरोध करने पर उन्हें चाकू से हमला कर जान से मार दिया। सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि सिवान पुलिस दावे करती हैं कि रात भर गश्ती शहर के हर चौक चौराहे पर तैनात रहती है। लेकिन घटना के समय पुलिस कहां थी। यह एक बड़ा सवाल है।
उधर सुबह होते जैसे ही घर वालो को घटना की सूचना मिली घर मे चीख पुकार मच गया परिजन रोते बिलखते सिवान सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं। वहीं पुलिस उधर घटना की तहकीकात में जुटी हुई हैं ।