मुजफ्फरपुर में अभी-अभी मर्डर से हड़कंप, मारकर शव को झाड़ी में फेंका, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां युवक से लूट के दौरान उसकी हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है.

आपको बताते चलें कि मामला जिले के बरियारपुर ओपी थाना क्षेत्र के बाजी बुजुर्ग गांव की है. जहां आज अहले सुबह 40 वर्षीय मोहम्मद एजाज अपने घर से किसी से पैसा लेने के लिए निकले थे, जहां से पैसे लेकर उन्हें अपनी बेटी के शादी में लिए गए कर्ज को वापस करने जाना था, जिसके बाद आरोपी ने उनसे पैसा और मोबाइल छीन कर उनकी हत्या कर दी. हालांकि काफी खोजबीन के बाद जब घर के लोगों को पता नहीं चला. तो फिर आरोपित के घर के पीछे बसवारी से उस युवक का शव बरामद हुआ. जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया.

वहीं पूरे मामले की सूचना परिजनोंं ने पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची बरियारपुर थाना अध्यक्ष और सकरा थाना अध्यक्ष ने मामले की जांच की. इस दौरान पुलिस को आक्रोशित परिजनों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. मामले में परिजन ने बताया कि आज सुबह मेरा बेटा अपनी बेटी की शादी में लिए गए कर्ज का रुपए वापस करने के लिए एक आदमी के पास कर्ज लेने गया था, जहां से वह पैसे लेकर दूसरे कर्जदार को देना था. इसी बीच गांव के ही 2 लोगों ने उससे पैसा और मोबाइल छीन कर उसकी हत्या कर शव को अपने घर के पीछे झाड़ी में फेंक दिया. वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है

Nsmch
NIHER