LATEST NEWS

Helicopter Emergency Landing: वायु सेना का हेलीकॉप्टर धुआं देते हुए पानी में धड़ाम से गिरा, फिर भागने लगे लोग, देखिए वीडियो

Helicopter Emergency Landing

Helicopter Emergency Landing: बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते बुधवार (2 अक्टूबर) को बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांट रहे वायुसेना के हेलीकॉप्टर का बाढ़ के पानी में इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा था। इस दौरान हेलीकॉप्टर पक्षियों से टकराया, उसका ईंधन गिरने लगा था और हेलीकॉप्टर हवा में ही लड़खड़ाने लगा था जिसके बाद पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर का बाढ़ के पानी में ही लैंडिंग करा दी।  हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे वायु सेना का हेलीकॉप्टर धुआं देते हुए पानी में गिर जाता है। वहीं पानी में हेलीकॉप्टर में गिरते ही लोगों में हड़कंप मच गया और वो वहां से भागने लगे। 

दरअसल, बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने पहुंचा वायु सेना के हेलीकॉप्टर का तकनीकी खराबी के कारण पानी के बीचों-बीच इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा था। लेकिन आसपास मौजूद लोग इस बात को नहीं समझ पा रहे थे। हेलीकॉप्टर को लगातार नीचे आता देख लोगों पायलट की गलती मान रहे थे। हालांकि तब बाढ़ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर पायलट ने बड़ी सूझ-बूझ के साथ अपने साथ साथ अन्य तीन लोगों की जान बचाई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर पुलिस के तमाम वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।


बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत के मधुबन वेसी गांव का है। जहां बीते दिनों बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंच सेना का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग किया था। गनीमत रही कि जिस जगह सेना के हेलीकॉप्टर के द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग किया गया उससे महज थोड़ी ही दूरी पर एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर रही थी जिसकी नजर उस सेना के इमरजेंसी लैंडिंग कर रहें हेलीकॉप्टर पर पड़ा। जिसके बाद तत्काल मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंच के हेलीकॉप्टर में सवार चारों सेना के जवानों का रेस्क्यू किया था।

वहीं इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया था। वहीं अब पूरे मामले की एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आई है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने पहुंचा सेना के हेलीकॉप्टर से पहले धुआं निकलना शुरू हुआ और फिर अचानक धीरे-धीरे वह पानी में जाकर इमरजेंसी लैंडिंग कर गया।

Editor's Picks