मुजफ्फरपुर पुलिस को अपराधियों ने फिर दी चुनौती, भोरे भोरे शख्स के मर्डर से सनसनी

मुजफ्फरपुर : जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस के सारे दावे को ठेंगे पर रख दिया है. मुजफ्फरपुर में शनिवार को सुबह सुबह ही अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
खबर के मुताबिक जैतपुर के ओपी इलाके के वरदाहा गांव में अपराधियों ने अधेड़ शख्स की हत्या कर दी है. बताया जाता है कि मृतक का नाम गोनौर पासवान है.
गोनौर पासवान की लाश खून से लथपथ हालत में मिली. मृतक का बाइक भी बरामद कर लिया गया है. लाश देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे मोटिव क्या है इसको लेकर जांच चल रही है.
मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट