मुजफ्फरपुर : एक बार फिर गोलियों की गुंज से दहला मुजफ्फरपुर जहां एक बार फिर बेलगाम अपराधियों ने एक किराना व्यवसाई को गोली मार दी।
आपको बताते चलें कि पूरा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर का है जहां शुक्रवार की देर शाम बेलगाम अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को पांच गोली मारी इसके बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया वहीं आनन-फानन में घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों के द्वारा मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वही मामले में पूछे जाने पर अहियापुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर में राहुल किराना दुकान के प्रोपराइटर राजा कुमार को अपराधियों के द्वारा पांच गोली मारी गई है हालांकि गोली क्यों मारी गई इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है वहीं उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और अपराधी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे
मुज़फ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट