BIG BREAKING : मुजफ्फरपुर में थानेदार गिरफ्तार, थाने में छापेमारी जारी..

मुजफ्फरपुर : बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां मीनापुर के थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है। जानकारी के अनुसार अवैध शराब के मामले में मीनापुर के थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है. जांच टीम अभी भी मीनापुर थाने की जांच कर रही है. मौके पर जिले के एसएसपी मनोज कुमार समेत कई आला अधिकारी मौजूद हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष समेत कुल तीन कर्मियों को बैठाकर थाने में छापेमारी की जा रही है.
सूत्र बता रहे है कि थाने में भारी मात्रा में शराब और लाखों के कैश भी जांच टीम के हाथ लगी है जिसकी जांच जारी है. फिलहाल मामले में पुलिस ने थानेदार की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है।
गौरतलब है कि इसके पहले आज दरभंगा में एक दारोगा को शराब के नशे में सिटी एसपी ने गिरफ्तार कर लिया था.