MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल तीन आरोपियों को घटना के महज कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के छिपुलिया गांव के वार्ड संख्या तीन की है। जहाँ 7 अगस्त की देर शाम गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा दरवाजे पर चढ़कर जलेश्वर राम की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी गई। जिसमे जलेश्वर राम बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।
आनन फानन में इलाज के लिए उसे मोतीपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहाँ 11 अगस्त को ईलाज के दौरान जलेश्वर राम की मौत हो गई।
घटना को लेकर मृतक जलेश्वर राम की बहू इंदु देवी के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में बरुराज थाना की पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों आरोपी को पुलिस ने पुछताछ के बाद आज़ न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट