मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली सफलता, अपराध की योजना बनाते 6 अपराधियों को दबोचा

Muzaffarpur : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपराध की योजना बनाते जिले के अलग-अलग  दो  थाना क्षेत्रों से आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से हथियार और गोली बरामद किये है। 

सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शहर के गायघाट थाना क्षेत्र इलाके में कुछ अपराधी जुटे है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उक्त सूचना के आधार पर इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। 

उन्होंने बताया कि वहीं मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी क्षेत्र से चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है।  अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस 3 मोबाइल और एक बाइक बरामद हुआ। गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। 

मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट