बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर पुलिस ने हथियार तस्कर बबलू खान के घर पर की छापेमारी, पत्नी को देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने हथियार तस्कर बबलू खान के घर पर की छापेमारी, पत्नी को देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर बबलू खान के घर पर छापेमारी की। हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस ने बबलू खान की पत्नी को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। 

बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन कोठिया इलाके का है जहाँ के रहने वाले हथियार तस्कर बबलू खान के घर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देसी कट्टा और कई कारतूस मिले। जिसके बाद पुलिस ने बबलू खान की पत्नी शाहिदा खातून को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शाहिदा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

वही मामले को लेकर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन कोठिया इलाके में बबलू खान के घर से हथियार की डीलिंग की जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही जब पुलिस ने जब उसके घर पर छापेमारी की तो वहां उसकी पत्नी शाहिदा खातून देसी कट्टा और कारतूस छिपा कर रखी हुई थी। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया। 

बताते चलें की बबलू खान की दो पत्नी है, जिसमे वो शाहिदा के साथ रहता है। बबलू और शाहिदा दोनों मिलकर आर्म्स डीलिंग का काम करते है। बीते साल तीन कोठिया इलाके में जैकी के ठिकानो से मिले टाइम बम मामले में बबलू खान का हथियार तस्करी मामला सामने आया था। फिलहाल पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत बबलू खान और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल बबलू की पत्नी को जेल भेज दिया गया है। वही बब्लू खान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks