MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके लगातार शराब कारोबार जारी ही। वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर पुलिस भी इन शराब कारोबारी पर नकेल कसने को लेकर लगातार अभियान चलाती हुई नजर आ रही है। इसी क्रम में कल देर रात मुजफ्फरपुर ज़िले में अवैध शराब के खिलाफ जैतपुर थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आलोक में बडी कारवाई करते हुए एक ट्रक से तकरीबन 250 कार्टन विदेशी शराब का बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से अवैध शराब की खेप मुजफ्फरपुर- छपरा मुख्य मार्ग से आ रही है। जिसके बाद सूचना सत्यापन कर थानेदार ने पुलिस की टीम बनाई और फिर गुप्त सूत्रों के द्वारा बताये अनुसार अवैध शराब की खेप को पकड़ लेने की मिशन को शुरू कर दिया. तभी अचानक रेवा रोड के तरफ़ से एक तेज रफ्तार से ट्रक आती हुई पुलिस टीम को दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस ने उक्त ट्रक का पीछा करना शुरू किया जिसकी भनक ट्रक चालक को हो गया।
ट्रक को छोड़कर भागा चालक
जिसके बाद मौका देख ट्रक चालक पोखरैरा टॉल टैक्स के समीप लावारिश अवस्था में ट्रक छोड़ फरार हो गया। वहीं ट्रक के सत्यापन करने पर पुलिस को मिला की पूरा ट्रक अवैध शराब से भरा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस की टीम विधिवत कागजी प्रक्रिया पूरी कर ट्रक जब्त कर अपने साथ ले गयी.
वहीं पूरे मामले को लेकर जैतपुर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पोखरैरा टोल टैक्स के समीप से एक ट्रक को जप्त किया गया है जिससे तकरीबन 250 कार्टन विदेशी शराब का बरामद हुआ है पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्ट - मणिभूषण शर्मा