मुंगेर में नगर पंचायत असरगंज मुख्य पार्षद पति पर विकास योजनाओं में मनमानी का आरोप, कार्यपालक पदाधिकारी को पार्षदों ने सौंपा आवेदन

मुंगेर: जिले में नगर पंचायत असरगंज कि मुख्य पार्षद लूसी कुमारी के पति राकेश मंडल पर नगर पंचायत कि विकास योजनाओं में मनमानी करने का आरोप लगाया है. नगर पंचायत कि उपमुख्य पार्षद खुशबू सिंह सहित आधा दर्जन वार्ड पार्षदों ने,वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाते हुए मामले की लिखित आवेदन भी कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी को दिया है.
ताजा मामला असरगंज नगर पंचायत के 12 वार्डों में लगने वाली एक हजार स्ट्रीट लाइट और हाई मास्क लाइट है,जिसको लेकर वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद पति राकेश मंडल पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा बोर्ड की बैठक में बिना प्रस्ताव पारित किए ही योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है. इतना ही नहीं नगर पंचायत कि गलियों में लगने वाली स्ट्रीट लाइट कितने का है और किस कम्पनी का है और किस एजेंसी द्वारा काम करवाया जा रहा है किसी भी बात कि जानकारी वार्ड पार्षदों को नहीं है.
वही मुख्य पार्षद पति राकेश मंडल ने इस मामले में कहा कि योजना को नियमतः पारित कर योजना आरम्भ किया गया है. मुख्य पार्षद पति राकेश मंडल इस मामले में अपनी दलीलें दीं. हाई मास्क लाइट लगाने और उसके स्थल चयन को लेकर वार्ड पार्षदों राकेश मंडल के बीच बहसबाजी होती नजर आ रही है बाद में कार्यपालक पदाधिकारी के हस्तक्षेप करने के बाद मामला शांत होता नजर आया है. इन सारे मामलों में जब कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट और हाई मास्क लाइट की योजना के लिए भारत सरकार के जैम पोर्टल के मध्य से निविदा कराई गई है जिसमे पोली कैप कम्पनी का 45 वाट का 5500रु0 प्रति लाइट कि दर से 750 लाइट लगवाया जा रहा है और 90 वाट का 9500 प्रति लाइट कि दर से 250 लाइट लगवाया जा रहा है इस मूल्य में कार्यकारी एजेंसी स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही 2 वर्षो का मेन्टेनेंस का कार्य भी करेगी. उन्होंने कहा कि फण्ड की कमि के कारण अभी एक ही जगह लदौआ मोड़ पर क्रोम्पटन कम्पनी की लाइट लगायी जा रहा है.
कार्यपालक पदाधिकारी ने यह कह कर भले ही कुछ समय के लिए मुख्य पार्षद पति राकेश मंडल को क्लीन चिट दे दी है पर गलियों में लगी स्ट्रीट लाइट कि गुणवत्ता का पता समय के साथ तो पता चल ही जाएगा.