बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में नागपंचमी पर यहां लगता है साँपों का अनोखा मेला, गर्दन में जहरीले सांप लपेटकर जुलूस निकालते हैं श्रद्धालु

बिहार में नागपंचमी पर यहां लगता है साँपों का अनोखा मेला, गर्दन में जहरीले सांप लपेटकर जुलूस निकालते हैं श्रद्धालु

SAMASTIPUR : जिले में सावन के नाग पंचमी के रोज अद्भुत मेला लगाया जाता है. जिसमें हजारों लोगों की भीड़ जुटती है. इस मेले की खासियत यह है की नदी से भगत मंत्र विद्या से सैकड़ों की संख्या में जहरीले सांप निकालते हैं. साथ ही लोग हाथों और गर्दन में सांप लपेट कर प्रदर्शन करते हैं. जिसे देखने के लिए आसपास के कई जिलों के लोग आते हैं. 

इस कोरोना काल को लेकर मेला का रंग कुछ फीका जरूर है. लेकिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों में उत्साह उतना ही बना हुआ है. भगत और सांपों का करतब देखने भीड़ जुटती ही है. यह अद्भुत मेला जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट में लगता है. जहां सैकड़ों की संख्या में सांपों का खेला इस कदर होता है, जिसे देखकर अच्छे अच्छों का पसीना छूट जाए. 

लेकिन यहां के लोगों में विषैले सांपों से जरा भी डर नहीं. तभी तो बेखौफ होकर अपने गर्दन में लपेट कर इस नाग पंचमी मेले में एक जुलूस निकालकर मंदिर परिसर में जाकर पूजा अर्चना करते हैं. बताया जाता है कि यह मेला करीब 100 सालों से यहां लगाया जाता है. हर साल यहां सांपों को निकाला जाता है. 

समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट 

Suggested News