BIHAR NEWS : नहाने के दौरान नदी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BAGAHA : बगहा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहाँ हरिनगर के मिल बहुअरी वार्ड- 20 में रविवार को रामरेखा नदी में नहाने के क्रम में डूबने से एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. साथ में नहाते बच्चों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. 

आननफानन में उसे रामनगर पीएचसी लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक शैलेन्द्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की पहचान मिल बहुअरी गांव निवासी शिवम कुमार पिता जयप्रकाश चौधरी के रूप में हुई है. 

इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण ने बताया कि एक 10 साल के बच्चे को उसके परिजन लेकर आये थे. उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी. इस घटना के बाद मृत बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया है. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट