बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सासाराम में साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लेकिन नहीं मिले रिटायर अधिकारी के रूपये, दर-दर की खा रहे ठोकर

सासाराम में साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लेकिन नहीं मिले रिटायर अधिकारी के रूपये, दर-दर की खा रहे ठोकर

SASARAM : साइबर अपराधियों ने 6 महीने पूर्व नाल्को के एक रिटायर अधिकारी के खाते से 40 लाख रूपये गायब कर दिया था. इस मामले में आठ लोगों की इस में संलिप्तता पाई गयी थी. जिसमें से 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीँ दो साइबर अपराधी की कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है. 

उधर नाल्को के रिटायर अधिकारी प्रकाश चंद्र अखौरी पिछले साल के जुलाई महीना से ही अपने पैसे के लिए भटक रहे हैं. बता दें कि रिटायरमेंट के बाद उन्होंने एक्सिस बैंक में 40 लाख रुपये जमा किए थे. ताकि बुढ़ापे में उनका खर्चा चल सके. लेकिन अपराधियों ने उनके खाते से 40 लाख रुपए उड़ा लिए थे. 

पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया और सभी की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर अपराधियों द्वारा खरीदे गए सोने के बिस्कुट भी बरामद कर लिए. हालाँकि अभी तक रिटायर अधिकारी को उनका पैसा वापस नहीं मिल पाया है. जिससे वह काफी परेशान हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने बुढापे के सहारे के लिए रुपए दिलाने की मांग की है. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News