बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुशीनगर में नकली शराब बनाने का उपकरण बरामद, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

कुशीनगर में नकली शराब बनाने का उपकरण बरामद, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

KUSHINAGAR : बिहार विधान सभा चुनाव व देवरिया उपचुनाव को लेकर कुशीनगर के पटहेरवा थाना व जिला आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस मौके पर नकली शराब बनानेवाले गैंग को पकड़ा गया. बताया जा रहा है की कोईलसवा बुजुर्ग के बाबू टोला के पास गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारा और 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. 

पूछताछ में चारों की पहचान राजीनन्द कान्दु, कृष्णा कुमार कान्दु, नीरज मद्धेशिया के रूप में की गयी. इनके पास से 49 बन्टी बबली देशी शराब(प्रत्येक में 200 एम एल), 80 ली0 स्प्रीट, 292 नकली ढक्कन, 222 नकली क्यू.आर., 400 एम.एल एसेन्स, 462 खाली बन्टी बबली रैपर लगी शीशियां व 2 मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर, अपाची और 1360 रूपये नगद बरामद किया गया. पुलिस मु0अ0सं0 350/2020 धारा 419/420, 467,468,471,272 भादवि , 60/72 आब0 अधि0 , 54/64 कापीराइट्स एक्ट,  103/104 ट्रेडमार्क एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई रही है.  

कैसे करते थे अपराध

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि अपराधी हरियाणा से स्प्रीट मंगाते है. होलो ग्राम, खाली शीशी, बार कोड इकट्ठा करके स्प्रिट में आर0 ओ0 को पानी व फ्लेवर एसेन्स मिलाकर नकली शराब बनाते है.

इसे उपर से देखने पर असली शराब की शीशी लगती है. लेकिन अंदर नकली शराब भरी होती है. इन नकली शराब को बिहार ले जाकर मनमाफिक मूल्यों पर बेच देते हैं. 

कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट 

Suggested News