बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर बदलेगा आज पटना के ट्रैफिक का मिजाज़

नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर बदलेगा आज पटना के ट्रैफिक का मिजाज़

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आज प्रधानमंत्री 28 अक्टूबर को चुनावी सभा करेंगे. पटना के एअरपोर्ट से सटे वेटनरी कॉलेज के मैदान में होना है. यातायात की व्यवस्था आज इसको लेके लगभग 6 घंटे तक प्रभावित रहेगी. ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने बताया कि बुधवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे या कार्यक्रम समाप्ति तक पटेल गोलंबर से हवाई अड्डा की ओर केवल फ्लाइट का टिकट दिखाने के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। पटना हवाई अड्डा से निकलने वाले यात्रियों के वाहन का निकास राइडिंग रोड से डुमरा टीओपी होकर होगा। उक्त अवधि में पटेल गोलंबर से अन्य वाहन व सभा में भाग लेने वाले व्यक्तियों का आवागमन हवाई अड्डा की ओर नहीं होगा। दोपहर 1:30 बजे से दोपहर 2:10 बजे तथा 2:50 बजे से 3:30 बजे तक पटना हवाई अड्डा से वाहनों का निकास एवं प्रवेश दोनों पूर्वी गेट से पटेल गोलंबर होकर होगा। बिहार के पटना जिले में जहां आज पहले चरण का मतदान भी होना और आज नरेन्द्र मोदी सभा भी करेंगे. ऐसे में यातायात की बढ़ी परेशानी सामने आ सकती है.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक या कार्यक्रम समाप्ति तक हवाई अड्डा से यात्रियों को पिकअप करने वाले वाहनों का प्रवेश पूर्वी गेट से होगा। पूर्वी गेट के अंदर दाहिने तरफ पार्किंग एरिया पी-1 में पार्क किए जाएंगे। यहां स्पेस नहीं रहने पर पूर्वी गेट के बाहर की सड़क के दोनों फ्लैकों के फुटपाथ पर किए जाएंगे। इस अवधि में हवाई अड्डा से बाहर निकलने वाले यात्रियों को बस से पूर्वी गेट के बाहर तक पहुंचाने की व्यवस्था होगी। उक्त अवधि में कारगो गेट से पश्चिमी गेट तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं होगी। इसके साथ हे आज एअरपोर्ट जाने वाले रस्ते में केवल यात्रियों को हे परमिशन मिलेगा. यानि जिसके पास टिकट हैं केवल वही जा सकते हैं.

Suggested News