बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NATIONAL NEWS: फिर वहीं पहुंचे बाबा, जहां से शुरू किया था सफर, कभी रातों रात हो गये थे फेमस, अब फिर फकीरी के दिन

NATIONAL NEWS: फिर वहीं पहुंचे बाबा, जहां से शुरू किया था सफर, कभी रातों रात हो गये थे फेमस, अब फिर फकीरी के दिन

DESK: रेस्टोरेंट वाले बाबा आप सबको याद है? वही बाबा, जिनकी रोते हुए वीडियो रातों रात वायरल हो गया था। जिसके बाद देश भर से लोगों ने मदद के हाथ बढाये थे। तब उनकी किस्मत रातों रात चमकी थी। बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद सनसनी बन के उभरे थे, अब खबर है कि उनकी किस्मत ने फिर मोड ले लिया है। बाबा फिर वहीं पहुंच गये हैं, जहां से उन्होंने अपना सफर शुरू किया था यानि बाबा का शुरु हुआ रेस्टोरेंट बंद हो गया है। पढिये पूरी रिपोर्ट

कभी ट्विटर पर थे ट्रेंड में

दरअसल दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद व उनकी पत्नी बादामी देवी की किस्मत तब चमक गयी थी जब उनपर बना एक वीडियो रातों रात वायरल हुआ था। वो ट्विटर पर ट्रेंड में थे। दूर-दूर से लोग उनके ढाबे पर जाकर खाना खा रहे थे। कई कंपनियों ने अपने लोगों व प्रचार वाहन तक वहां लगा दिया था। बाबा फेमस हो गये थे हालांकि इसी बीच कुछ मनमुटाव की भी खबरें आयी। अब खबर है कि बाबा का फिर से सबकुछ बंद हो गया है। खबरों के अनुसार बाबा फिर से अपने पुराने ढाबे में आ गये हैं। ज्ञात हो कि यहीं से उनकी बिक्री में करीब दस गुना उछाल देखा गया था लेकिन पिछले कुछ वक्त से भारी गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद बाबा का रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा।

एकदम नीचे आ गयी बिक्री

खबर के अनुसार बाबा का कहना है कि दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर ने उनके साथ उनके बिजनेस को हद से ज्यादा प्रभावित किया। कोविड लॉकडाउन के कारण दैनिक फुटफॉल में गिरावट आई है। पहले जहां हमारी रोज की बिक्री लॉकडाउन से पहले 3,500 रुपये के करीब  थी, वह घटकर अब 1,000 रुपये हो गई है, जो हमारे परिवार के लिए पर्याप्त नहीं है। नये बिजनेस को शुरू करने में करीब पांच लाख रुपये खर्च किये गये थे। जिसमें 35 हजार रेंट के अलावा बिजली पानी में 15 हजार खर्च होते थे। कुछ कर्मचारियों को भी रखा गया था लेकिन 40 हजार से ज्यादा बिक्री नहीं हो रही थी ऐसे में रेस्टोरेंट घाटे में ही रहा।


Suggested News