नई दिल्ली में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती समारोह का हुआ आयोजन, भारत रत्न देने की उठी मांग

नई दिल्ली में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती समारोह का

NEW DELHI : नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में युवा चेतना की ओर से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित दिनकर जयंती समारोह में देशभर से आये हज़ारों लोगों का जुटान हुआ। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने दिनकर जयंती समारोह का उद्घाटन किया।

इस मौके पर जहाँ स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की दिनकर देश की धरोहर है। वहीँ युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की दिनकर के सपनों का भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है। उन्होंने कहा की बिहार को बचाने हेतु दिनकर के वंशज लड़ाई लड़ रहे हैं। कहा की हमने ही लड़कर चारा चोर को सत्ता से बाहर किया था।

रोहित कुमार सिंह ने कहा की चारा चोर और लोकतंत्र के हत्यारे बिहार में एक हो गए हैं हम उनके ख़िलाफ़ लड़ेंगे। अब बिहार का भला सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। उन्होंने दिनकर को भारत रत्न से सम्मानित करने हेतु मोदी सरकार से आग्रह किया।

Nsmch

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंग लालपुरा, सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के पूर्व मुख्य न्यायधीश जस्टिस केजी बालाकृष्णन, सांसद प्रवेश वर्मा, संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डा. संध्या पुरेक्षा और भारत सरकार के पूर्व मंत्री डा. संजय पासवान भी दिनकर जयंती समारोह में मौजूद रहे।

धीरज की रिपोर्ट 

Editor's Picks