बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश के वैज्ञानिकों को किया सलाम, कहा- एक साल के भीतर कोरोना वैक्सीन आना हमारे लिए गर्व की बात

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश के वैज्ञानिकों को किया सलाम, कहा- एक साल के भीतर कोरोना वैक्सीन आना हमारे लिए गर्व की बात

पटना...  जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने एक बयान जारी कर देश वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने देश के तमाम वैज्ञानिकों को सलाम करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि 1 साल के भीतर भारत में कोरोना की वैक्सीन बना ली और टीका लगना शुरू हो गया है। बता दें कि  कोरोना वैक्सीन की मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण को लेकर शनिवार को बिहार में ड्राइ रन सफल रहा था। बिहार के तीन जिले पटना, बेतिया और जमुई में ड्राइ रन किया गया, जो सफल भी रहा। राजधानी में तीन जगहों दानापुर अनुमंडल अस्पताल, फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं शास्त्रीनगर शहरी पीएचसी में में ड्राइ रन किया गया।

ड्राइ रन के दौरान  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर इसका जायजा लिया था। मंत्री की मौजूदगी में शास्त्रीनगर अस्पताल में एक हेल्थवर्कर उषा सिन्हा को डमी वैक्सीन का डोज दिया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार एवं सिविल सर्जन विभा कुमारी भी मौजूद थीं। कुल 225 लोगों पर ट्रायल किया गया।


Suggested News