कटिहार में प्राकृतिक आपदाओं ने ली दो महिलाओं की जान, डिप्टी सीएम ने परिजनों को मदद का दिया भरोसा

कटिहार में प्राकृतिक आपदाओं ने ली दो महिलाओं की जान, डिप्टी सीएम ने परिजनों को मदद का दिया भरोसा

KATIHAR : बीते दिनों में आंधी तूफान जैसे प्राकृतिक आपदाओं की वजह से जिले में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कटिहार में चक्रवाती तूफान ने जहाँ तबाही मचाया। वहीँ कल देर रात के चक्रवाती तूफान और आज फिर बिजली गिरने से दो महिला की मौत हो गयी। इससे मृतकों के परिजनों के बीच मातम पसरा है। 

बताते चले की ठनका गिरने से फलका थाना क्षेत्र के शब्दा पंचायत के दो अलग-अलग वार्डो में दो महिला की मौत हो गई। वही देर रात आए तूफान से समेली में भारी नुकसान हुआ है। जिससे लोग काफी परेशान है और सरकार से सहायता की मांग कर रहे है। 

इस मामले को लेकर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रकृति के सामने सब कोई वेवस है। लेकिन आने वाले दिनों में बदलते प्रकृति को समझने के लिए पूर्णिया में मौसम विभाग का कार्यालय खोला जा रहा है। इस का लाभ कटिहार को मिलेगा। उन्होंने सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतकों के परिजनों को  मुआवजा देने की भी बात कही।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News