क्या मिलेगा टिकट : लोगों की समस्या का निदान करते दिखे नवादा सांसद, कहा- मैं इनका कर्जदार, जीवन भर नहीं कर सकता वापस

क्या मिलेगा टिकट :  लोगों की समस्या का निदान करते दिखे नवादा

NAWADA : नवादा संसदीय क्षेत्र के सांसद चंदन सिंह ने गुरुवार को नवादा परिसदन में जनता दरबार का आयोजन कर सैकड़ों नागरिकों के समस्याओं का निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. जिला के अधिकारियों से नागरिक समस्याओं के लिए संवेदनशील बनकर काम करने का भी आग्रह किया. 

सांंसद ने कहा कि जनता ने उन्हें असीम प्यार व सम्मान दिया है. इनका ऋण मैं जीवन भर नहीं चुका पाऊंगा. मैं इनकी आवाज बनकर सड़क से सदन तक इनकी समस्याओं को सदैव उठाते रहुंगा. सांसद ने कहा कि अगर किसी भी नागरिक को कोई समस्या हो तो निश्चित तौर पर वह मुझसे संपर्क करें.

सांसद ने सभी एनडीए कार्यकर्ताओं को एनडीए की मजबूती के लिए भी जमीनी रूप से काम करने का आह्वान किया. सांसद ने कहा है कि नवादा संसदीय क्षेत्र के नागरिकों ने जिस प्यार सम्मान के साथ मुझे सांसद बनाया है . मैं निश्चित तौर पर उनका भाई व बेटा बनकर सदा उनकी सेवा करते रहूंगा. हमारी ओर से कभी भी सेवा में कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को मजबूती प्रदान करने का भी आह्वान किया

Nsmch
Editor's Picks