नवादा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कई मामलों में फरार कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

NAWADA: नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी नीतीश यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर एसपी ने बताया कि क्षमहकार गांव के प्रवेश द्वार दक्षिण तरफ एक सरकारी भूखण्ड अवस्थित है। जिस पर कुख्यात अपराधकर्मी छोटू यादव पिता नारायण यादव घर बनाने चाहता था लेकिन गांव के लोगों द्वारा यह कहते हुए विरोध किया कि यह सरकारी जमीन है। जिस पर शादी विवाह के अवसर पर उपयोग किया जाता है।
बता दें कि, वर्ष 2020 में इसी सरकारी भूखण्ड को लेकर महकार गांव दो गुट में बंट गया था। एक गुट का नेतृत्व कुख्यात अपराधकर्मी छोटु यादव तथा दूसरे गुट का नेतृत्व सालो यादव पिता मिश्री यादव करने लगा। इसी जमीन को लेकर दोनों गुटों के बीच में कई बार झगड़-झंझट मारपीट की घटना और हत्या की घटना हुई। इस हत्या के संबंध में रोह थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। जिसमें अपराधी छोटु यादव जेल गया था। जो करीब एक साल पूर्व ईलाज करवाने के नाम पर सदर अस्पताल नवादा में भर्ती हुआ था। उसी दौरान दिनांक 15.07.22 को छोटू यादव सदर अस्पताला से भाग गया।
वहीं इस घटना के बाद अपराधकर्मी छोटु यादव अपने सहयोगियों के साथ डकैती की योजना बना रहा था। जिसके संबंध में रोह थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। जिसमें पांच अपराधकर्मीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। लेकिन छोटु यादव फरार चल रहा था। फरार रहते हुए छोटू यादव अपराधी, कौशल यादव पिता रामदेव यादव उर्फ रामु यादव, सोनु कुमार पिता उमेश यादव, नीतीश कुमार पिता कैलास यादव, रवि कुमार पिता नन्दलाल यादव और अशोक राजवंशी पिता एतो राजवंशी ग्राम मिठौरडीह थाना रोह जिला नवादा के साथ रंगदारी वसूलने का कार्य करते है।
बताते चलें कि, इसी क्रम में दिनांक 23.07.23 को भी सुबह 07:00 बजे कुख्यात अपराधकर्मी छोटू यादव के लिये उपरोक्त अपराधकर्मी रंगदारी वसूलने के लिये ग्राम भूपेशनगर गये थे। जहां ग्रामीणों से झगड़ा झंझट होने के कारण अपराधर्मी कौशल यादव हथियार एवं गोली के साथ पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं 23.08.23 को अपराधकर्मी सोनु कुमार को एक देशी कट्टा के साथ पकड़ा गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं बीते दिन 4 सितंबर को अपराधकर्मी नीतीश कुमार को पुलिस ने एक देशी बंदूक एवं एक देशी कट्टा के साथ पकड़ा गया है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।