BREAKING NEWS : नवादा एसपी ने की बड़ी कार्रवाई कौआकोल थानाध्यक्ष को एसपी ने किया सस्पेंड, पुलिस महकमें में शुरू हो गई चर्चा

NAWADA : जिले के कौवाकोल थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। कार्य में लापरवाही को लेकर कौआकोल थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एसपी धूरत सयाली सांवलाराम ने इसकी पुष्टि की है। 

महकमे में चर्चा है कि पिछले दिनों कौआकोल थाना क्षेत्र के छबैल गांव में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार सिंह के घर पर गोलीबारी की गई थी। जिसमें उनके भाई अर्जुन प्रसाद बाल बाल बच गए थे। घटना के शुरुआती दौर में स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। जिसे लेकर थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। लापरवाही बरतने वाले पर एसपी की ओर से कार्रवाई की गई है।