बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देह पर वर्दी और सामने मजलूम हो तो क्या बिहार पुलिस ऐसे ही गरियाती है! देखिए इस ट्रैफिक पुलिस वाले का गाली वाला वीडियो

देह पर वर्दी और सामने मजलूम हो तो क्या बिहार पुलिस ऐसे ही गरियाती है! देखिए इस ट्रैफिक पुलिस वाले का गाली वाला वीडियो

नवादा- जब देह पर वर्दी हो और सामने कोई मजलूम हो तो वर्दी का रौब कुछ ऐसा ही दिखता है. आप भी देखिए इस वीडियो को. ये नवादा के ट्रैफिक पुलिस का जवान है. वर्दी वाले साहेब से शायद ही गालियों की डिक्शनरी में मौजूद कोई गाली छूटी हो. बीच बाजार पुलिस वाले ने एक ई रिक्शा चालक को लात घूंसों से मारकर जमीन पर गिरा दिया.पुलिस के इस जवान का जितना हाथ चल रहा था उससे कहीं ज्यादा इसकी जबान चल रही थी. वर्दी का रौब हो तो ऐसे पुलिस वालों को गरियाने से कौन रोक सकता है. लेकिन हमारी एक मर्यादा और सीमा है इसलिए हमने वार्दी वाले साहेब के गालिनामा पर बीप लगा दिया है.
 


ई रिक्शा वाला बार बार इस पुलिस वाले से छोड़ देने की गुहार लगा रहा है लेकिन नवादा की ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने का बेड़ा उठाए इस जवान को इसकी गुहार बेइमानी लग रही है. आस- पास खड़ी भीड़ भी बार बार पुलिस वाले से इस रिक्शा वाले को छोड़ देने की बात कह रहे हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस विश्वजीत बार बार इसे थाने ले जाने की धमकी दे रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो ई रिक्शा सवारी उतारने के दौरान किसी गाड़ी में सट गई थी. इस बात से ही ट्रैफिक पुलिस विश्वजीत आग बबूला हो गया और बेरमही से ई रिक्शा चालक को पीटने लगा. पुलिस वाले के इस रवैये से आस पास के लोग भी अचंभित थे कि आखिरी इतनी छोटी सी गलती पर इतनी बेरहमी से पिटाई क्यों?. स्थानीय लोगों का दबी जुबान में तो यह भी कहना है कि लगता है ट्रैफिक पुलिस विश्वजीत ने पहले की किसी खुंदक का बदला इस रिक्शे वाले के साथ लिया है. खैर यह वीडियो नवादा में तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद नवादा पुलिस के आला अधिकारियों से अपील की है कि ऐसे पुलिस वालों पर कार्रवाई हो जो बीच सड़क पर छोटी से गलती के लिए ऐसी हरकत करता है. अब देखने वाली बात के फ्रेंडली पुलिस का दावा करने वाले आला अधिकारी इस वीडियो को देखने के बाद क्या संज्ञान लेते हैं.

Suggested News