बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लालू के लैंड फॉर जॉब के जांच पर एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह ने कर दिया बड़ा खुलासा, कहा- 2008 में मनमोहन सिंह को हमने ही बताया था कि बिहार में जमीन के बदले नौकरी घोटाला चल रहा है...जांच हुई तो धराए....

लालू के लैंड फॉर जॉब के जांच पर एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह ने कर दिया बड़ा खुलासा, कहा- 2008 में मनमोहन सिंह को हमने ही बताया था कि बिहार में जमीन के बदले नौकरी घोटाला चल रहा है...जांच हुई तो धराए....

मुंगेर लोकसभा चुनाव में मुंगेर सीट से जदयू के वर्तमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को एनडीए का प्रत्याशी बनाया गया है.  प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात सांसद पहली बार  मंगलवार को मुंगेर पहुंचे. इस दौरान  टाउन हॉल में आयोजित एनडीए घटक दलों के समन्वय बैठक में सांसद शिरकत किया।  समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने खुलासा करते हुए कहा कि  विपक्षी जब पहले कहते थे कि ललन सिंह ने लालू यादव पर जांच बिठावाया है तब हम मन ही मन मुस्काते थे की बात तो सच  है. साल  2008 में तत्काली प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को हमने ही कागज दे कर  बताया था कि  बिहार में जमीन के बदले नौकरी घोटाला चल रहा है,जिसकी बाद में जाच हुई और सच सबके सामने आया .

 कार्यकर्ताओं से आह्वान

ललन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2024 के संघर्ष का बिगुल बज चुका है. युद्ध का आगाज हो चुका है युद्ध का लक्ष्य भी निर्धारित है. ऐसे में एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि मैदान में कूद जाएं और विजय प्राप्त करें, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया तो बिहार में 39ने पर यानी 40 सीट पर विजय हासिल करना हैं . 

ललन सिंह ने नीतीश लालू में बताया अंतर

ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास तो मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का नारा है सामाजिक न्याय के साथ विकास तो जब सभी की मंशा एक है . दिल मिले हुए हैं .  वहीं ललन सिंह ने तेजस्वी पर प्रहार करते हुए कहा कि  एक बड़ा नेता युवराज घूम घूम ने रोजगार देने की बात कह रहा हुआ. पर जब उसके पिता मुख्यमंत्री थे तब जमीन लिखवा कर रोजगार देते थे. ललन सिंह ने रोजगार की राजनीति पर कहा कि यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान से रोगजार देते है ...यही अंतर है लालू और नीतीश में .ललन सिंह ने कहा कि हम अब 10 लाख को नौकरी देने जा रहे है।  जिसमे से लगभग 5 लाख को नौकरी दे दिया गया है  

टाउन हॉल में आयोजित एनडीए घटक दलों के समन्वय बैठक में मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार समेत  कई विधायक , विधान पार्षद और जमालपुर मुंगेर विधान सभा के कार्यकर्ता  मौजूद  थे.

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान


Suggested News