समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी शांभवी ने की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत, कार्यकर्ताओं ने की फूलों की बारिश, जमकर लगाये नारे

समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी शांभवी ने की जन आशीर्वाद यात्र

SAMASTIPUR : समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन से लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने रोसड़ा विधानसभा के रहुआ गाँव से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की जो मुरादपुर‚ बैधानाथपुर‚ मोतीपुर होते हुए फतेपुर चौक पहुंची। यहां पर सैकड़ों की संख्या में NDA के कार्यकर्ताओं ने शाम्भवी का फूल-मालाओं के साथ स्वागत और अभिनंदन किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने को लेकर युवाओं में उत्साह व उमंग देखने को मिल रहा हैं। रोसड़ा की जनता पुनः नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हैं। इसलिए समस्तीपुर लोकसभा सीट भी NDA के पक्ष में जा रहीं हैं। रोसड़ा की जनता युवा सोच के साथ मजबूती के साथ खड़ी हैं। 

उन्होंने कहा की समस्तीपुर की जनता में जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर विकास का विश्वास‚ स्नेह और काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। यहां की जनता इस चुनाव में युवा सोच वाली महिला उम्मीदवार को मौका देने जा रहीं हैं। समस्तीपुर की जनता नेता नहीं बेटी के रूप में शाम्भवी को संसद भेजने को तैयार हैं। 

Nsmch

जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में शाम्भवी विभिन्न गाँवों की स्थानीय समस्याओं से अवगत हुई और उसके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा ग्रामीणों से किया। संपूर्ण समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए NDA प्रत्याशी शाम्भवी ने अपनी प्रतिबद्धता जताई। वहीँ जनसंपर्क के दौरान शाम्भवी को जगह-जगह बड़ी संख्या में युवाओं‚ बुजुर्गों और महिलाओं का आशीर्वाद मिला। युवा‚ शिक्षित और महिला उम्मीदवार को लेकर जनता के बीच खुशी का माहौल हैं। 

Editor's Picks