SHEOHAR : लोकसभा चुनाव के छठें चरण में आगामी 25 मई शिवहर में मतदान कराएं जायेंगे। जहाँ एनडीए प्रत्याशी के तौर पर जदयू की टिकट पर पूर्व सांसद लवली आनंद चुनावी मैदान में हैं। लवली आनंद की जीत सुनिश्चित करने के लिए नेताओं का चुनाव प्रचार लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज शिवहर लोकसभा के ढाका विधानसभा क्षेत्र के कुंडवा चैनपुर में चुनावी सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन,जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधायक विजय निषाद, विधायक पवन जायसवाल, बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ़ छोटू सिंह और बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिव शंकर निषाद सहित अधिक कई नेता शामिल हुए।
इन नेताओं ने हाथ उठाकर भारी मतों से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद को यहां से जीत दिलाने की अपील की। साथ ही केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की जिनको पिछले चुनाव में एक भी सीट हासिल नहीं हुआ। वह भी अभी बड़े बड़े दावे कर रहा है। उन्होंने कहा की बिहार ही नहीं देश के हर सीट पर मोदी लड़ रहे है। शिवहर में भी मोदी लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री बिहार से प्रेम करते हैं और बिहारी भी पीएम से प्रेम करते हैं। इसलिए पीएम बिहार आ रहे हैं तो लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।
वहीँ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास को नयी दिशा दी है। डबल इंजन की सरकार बन जाने से इस विकास के रफ़्तार को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा की मोदी के तीसरी बार प्रधानमन्त्री बनने के बाद अर्थव्यवस्था को नयी उड़ान मिलेगी।
वहीँ जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सभी जाति और धर्म के लोगों के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है। बिहार में जहाँ पहले हर गाँव में अन्धेरा पसरा रहता था। अब शहर के बराबर बिजली गांवों में भी मिल रही है। वहीँ लगभग हर गाँव तक सड़क का जाल बिछाया जा चूका है। जिससे राज्य के किसी कोने में आसानी से पहुंचा जा सकता है। छोटू सिंह ने कहा सीएम नीतीश ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो काम किया है। उसे पुरे देश में मिसाल के तौर पर देखा जाता है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत राज्य में हरित क्षेत्र को बढाने पर काम जारी है। जिसका फायदा आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। वहीँ छोटू सिंह ने कहा की बिहार में बड़े पैमाने पर कर्मियों की बहाली की गयी है। जिससे अब राज्य में लोगों को नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमन्त्री मोदी के हाथों को मजबूत करने के बिहार के 40 में 40 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जितना जरुरी है। इसके लिए उन्होंने एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।