गंगा की तेज धार में बहा छात्र, मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम, शव की खोज जारी

PATNA : राजधानी पटना में गंगा में एक छात्र के डूबने की खबर सामने आ रही है। घटना दीघा थाना क्षेत्र के पाटलीपुत्र घाट की है। 

बताया जा रहा है कि तेलपा विक्रम निवासी उज्वल कुमार नामक छात्र राजीव नगर के रोड नंबर 23 में रहकर पढ़ाई करता था। 

आज सुबह वह गंगा स्नान के लिए दीघा के पाटलीपुत्र घाट गया था। स्नान के क्रम में वह गंगा की तेज धार में बह गया। 

छात्र के डूबने की सूचना मिलते ही दीघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं छात्र के शव को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। छात्र के शव की खोजबीन जारी है। 

कुंदन की रिपोर्ट