बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NEET-2022 का पेपर रहा आसान, कट ऑफ पिछले साल से ज्यादा रहने की उम्मीद

NEET-2022 का पेपर रहा आसान, कट ऑफ पिछले साल से ज्यादा रहने की उम्मीद

पटना. शिखर कैरियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अभिषेक झा (फिजिक्स फैकल्टी), डॉ. नवीन मिश्रा (जूलॉजी फैकल्टी), आशुतोष झा (केमिस्ट्री फैकल्टी) ने संयुक्त रूप से बताया कि नीट परीक्षा में सवालों का स्तर पिछले साल जैसा ही रहा। तीनों विषय में ज्यादातर सवाल एनसीईआरटी बेस्ड थे। असेर्शन रीजन बेस्ड सवाल की संख्या पिछले साल की तुलना में ज्यादा थी। कटऑफ सामान्य श्रेणी में 600 के लगभग और अन्य श्रेणी में इससे कम रहने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि फिजिक्स का पेपर ओवरऑल आसान था और 12वी कक्षा से ज्यादा सवाल पूछे गए। केमेस्ट्री में ज्यादातर सवाल आसान थे और एनसीईआरटी बेस्ड थे। फिजिकल से 15, ऑर्गेनिक से 17 और इनॉर्गेनिक से 18 सवाल पूछे गए। बायोलॉजी के सवाल अच्छे थे और एनसीईआरटी बेस्ड थे। कक्षा 11वी से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। सभी सब्जेक्ट्स में ऑप्शनल सेक्शन रहने के वजह से परीक्षार्थियों को आसानी हुई होगी।

Suggested News