बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NEET 2020: परीक्षार्थियों के सुविधा के लिये चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, पूरी लिस्ट यहां देख लीजिये कहां से कहां से चलेगी ट्रेन

NEET 2020: परीक्षार्थियों के सुविधा के लिये चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, पूरी लिस्ट यहां देख लीजिये कहां से कहां से चलेगी ट्रेन

patna : NEET 2020 की परीक्षा 13 सितंबर (september) को आयोजित होने जा रहा  है।  पटना में 184 केंद्रों पर होगी NEET 2020 की परीक्षा. 72 हजार अभ्यर्थी लेंगे भाग. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है 3 स्पेशल वन वे परीक्षा स्पेशल ट्रेन.गया में भी 14 सेंटरों पर किया गया है NEET की परीक्षा का आयोजन। 13 सितंबर के लिए ट्रेन के लिए कर दिया गया है समय का निर्धारण। देखें पूरी लिस्ट।

कल पूरे देश में NEET 2020 की परीक्षा ली जाएगी .इसके तहत  पटना में 184 केंद्रों को चिन्हित किया गया है . जिस पर 72 हजार अभ्यर्थी  नीट की परीक्षा देंगे. NEET 2020 की परीक्षा के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है कोरोनावायरस की वजह से आम दिनों की तरह ट्रेन ए नहीं चलने के कारण रेलवे ने 13 सितंबर के लिए अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेनों का समय निर्धारित किया है परीक्षार्थियों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि वे समय अनुसार अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें.

चलेंगी ये ट्रेनें
 डाउन पटना कटिहार इंटरसिटी-6.30 बजे शाम

 डाउन पटना सहरसा इंटरसिटी-6.30 बजे शाम

पटना भभुआ इंटरसिटी -6.30 बजे शाम

पाटलिपुत्र- हाजीपुर- मुजफ्फरपुर-जयनगर इंटरसिटी- 6.30 बजे शाम

गौरतलब है कि 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नेट की परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने इस प्रकार स्पेशल ट्रेन उसका समय निर्धारित किया है.पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार 3 स्पेशल ट्रेन वन वे परीक्षा स्पेशल होगी वही एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन को दरभंगा दानापुर के बीच और एक जोड़िए स्पेशल ट्रेन के रूप में विस्तार किया गया है

Suggested News