बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

न कांग्रेस, न जदयू, बल्कि अपनी पार्टी बनाएंगे प्रशांत किशोर, यह होगा उनकी पार्टी का नाम, बिहार से शुरू करेंगे राजनीतिक पारी

न कांग्रेस, न जदयू, बल्कि अपनी पार्टी बनाएंगे प्रशांत किशोर, यह होगा उनकी पार्टी का नाम, बिहार से शुरू करेंगे राजनीतिक पारी

PATNA : भारत में सबसे बड़े चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब किसी भी पार्टी से नहीं जुड़ेंगे। उन्होंने इस बात की घोषणा की है। प्रशांत किशोर ने अपने एक ट्विट में साफ कर दिया है कि किसी पार्टी से जुड़ने की जगह वह अपनी पार्टी बनाने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत वह बिहार से करने जा रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा हो रही थी कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे, वहीं यह बात भी कही गई कि वह फिर से नीतीश कुमार के साथ जा सकते हैं। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि वह किसी पार्टी से नहीं जुड़ेंगे। बल्कि अपनी पार्टी बनाएंगे।


जन सुराज है पार्टी का नाम

प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी के नाम का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम “जन सुराज”   बताया है। देश में पीके के नाम से फेमस चुनावी रणनीतिकार ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि “ लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में 10 साल तक काम किया 

अब मैं इसको ज़िंदगी के पन्ने को पलटता हूं, और उनके मुद्दों को बेहतर ढंग से समझने के लिए "जन सुराज" - लोगों का सुशासन के लिए यह हमारे लिए जनता जनार्दन, लोगों के पास जाने का समय है. 

शुरुआत #बिहार से"


Suggested News