बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नेपाल से इराक जा रही लड़कियों को सोनबरसा बॉर्डर पर SSB ने तस्कर के साथ किया गिरफ़्तार

नेपाल से इराक जा रही लड़कियों को सोनबरसा बॉर्डर पर SSB ने तस्कर के साथ किया गिरफ़्तार

सीतामढ़ी : भारत–नेपाल सीमा पर सशस्त्र बल के जवानों की तत्परता से एक लड़की समेत चार महिलाएं तस्करों के चंगुल में फंसने से बच गई। भारतीय एजेंट उन सभी को बहला-फुसलाकर नेपाल से भारत के रास्ते इराक ले जाने की तैयारी में था। बताया जा रहा है कि नेपाल से विदेश जाने पर रोक लगने के कारण एजेंट सभी को भारत के रास्ते पैदल बॉर्डर पार करा रहा था जिसके बाद उसे यहां से इराक भेजा जाना था. 

एसएसबी के जवानों को देखकर एजेंट रास्ते से ही फरार हो गया और यह चारों पकड़ा गईं. एसएसबी को लड़कियों ने बताया कि सभी एक भारतीय एजेंट के संपर्क में थीं। वह एजेंट उनको इराक में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर ले जा रहा था. एजेंट मौके से फरार हो गया है. 

एसएसबी ने सभी लड़कियों को सोनबरसा थाने के हवाले कर दिया है. सोनबरसा थाना पुलिस के मुताबिक लड़कियों के स्वजन और नेपाल पुलिस को सूचना दी गई है. भारत-नेपाल सीमा स्थित हनुमान चौक पर नेपाल के सरलाही जिला से मलंगवा गोरखकाली पुलिस आई जिसके बाद सभी लड़कियों को उनके हवाले कर दिया है.


Suggested News