नालंदा में झाड़-फूंक के आरोप में भतीजे ने चाचा पर चाकू से किया हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज

NALANDA : जिले के रहुई थाना इलाके के भंडारी गांव में बदमाश ने झाड़ फूंक का आरोप लगाकर बुजुर्ग को चाकू मार कर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में बुजुर्ग को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया। चाकू मारने का आरोप बुजुर्ग के भतीजा पर लगा है।
जख्मी गोविंद रविदास के 60 वर्षीय पुत्र श्रीचंद रविदास है। परिजन ने बताया कि पिछले कुछ दिन पूर्व उसके भतीजा के 19 वर्षीय पुत्र की मौत यक्ष्मा रोग से हो गया था। उसका आरोप है कि बुजुर्ग गांव में भगत बनकर झाड़ फूंक करता है। उसी ने झाड़ फूंक कर उसके पुत्र की जान ले ली है।
10 दिन पूर्व जख्मी के पतोह का सिजेरियन से प्रसव हुआ था। उसी कारण वह बिहारशरीफ में रह रहा था। आज शाम वह जैसे ही घर पहुंचा पूर्व से घात लगाए उसके भतीजा ने चाकू मार दिया। जिससे बुजुर्ग जख्मी हो गया।
रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में बुजुर्ग को चाकू मार कर जख्मी किया गया है। चाकू मारने का आरोप परिजन उसके भतीजा पर लगा रहे हैं। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
नालंदा से राज की रिपोर्ट