नीतीश के नेतृत्व में बिहार में हो रहे नए बदलाव.... छोटू सिंह ने कहा, CM साकार कर रहे बीपी मंडल का सपना

नीतीश के नेतृत्व में बिहार में हो रहे नए बदलाव.... छोटू सिंह ने कहा, CM साकार कर रहे बीपी मंडल का सपना

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बीपी मंडल के सपनों को साकार कर रहा है. जदयू के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार उर्फ़ छोटू सिंह ने शुक्रवार को ये बातें कहीं. पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बीपी मंडल की जयंती के अवसर पर उनके आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पटना के देशरत्न मार्ग एवं सर्कुलर पथ चौराहा स्थित आदमकद प्रतिमा के समीप जयंती के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम उपरांत छोटू सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार के क्रन्तिकारी बदलाव आए हैं. वर्ष 2005 के बाद से बिहार ने कई ऐसे मानक स्थापित किए जो राष्ट्रीय स्तर पर नजीर बने. नीतीश कुमार की यही दूरदर्शिता अगले लोकसभा चुनाव में पहले विपक्षी एकजुटता के रूप में सामने आई है. साथ ही जातीय गणना जैसा सामाजिक बदलाव लाने वाला महत्वपूर्ण काम भी नीतीश कुमार की इच्छाशक्ति का परिचायक है. बिहार में बदलाव के कई आयाम स्थापित कर चुके नीतीश के नेतृत्व में अब देश के कई दल एक साथ आकर नए बदलाव की कहानी लिख रहे हैं. 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधि मंत्री शमीम अहमद, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा, विधायक सतीश कुमार, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री बी०पी० मंडल की सुपुत्री श्रीमती वीणा मंडल, पूर्व मुख्यमंत्री बी०पी० मंडल के पौत्र डॉ० मनीष मंडल आदि ने बी०पी० मंडल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं बिहार गीत का गायन किया गया. 


Find Us on Facebook

Trending News