बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

News4nation की खबर की जोरदार असर : वरीय अधिकारी ने लिया संज्ञान, चेकपोस्ट पर वाहन चालकों से वसूली करनेवाला होमगार्ड ड्यूटी से डिसमिस

News4nation की खबर की जोरदार असर :  वरीय अधिकारी ने लिया संज्ञान, चेकपोस्ट पर वाहन चालकों से वसूली करनेवाला होमगार्ड ड्यूटी से डिसमिस

NAWADA : परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद हमने संज्ञान लिए इसकी पूरी जानकारी दिए फिर इस मामले की जांच के लिए चेक पोस्ट पहुंचे हैं। और यहां पर जांच की है प्रथम दृष्टि में जो वीडियो में दिखी है। इस मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई करते 

हुए जिला समादेष्टा को पत्र लिख दिए। फिलहाल होमगार्ड जवान उन्हें ड्यूटी से अभी हटा दिया गया है। इस मामला को लेकर हमने अपने परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर को जांच का आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन पूरी तरह जिला के सेवा में लगे हैं। अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह का हरकत करते हुए पकड़े जाएंगे तो उन लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बख्शा नहीं जाएगा। मामला की पूरी तरह अभी जांच की जा रही है। news4nation के बाद अधिकारी ने चेक पोस्ट पहुंचकर मामला की गंभीरता से जांच की है।


दरअसल, बिहार सीमा पर बने चेक पोस्ट पर हर दिन  झारखंड बंगाल से आने वाली गाड़ी को इसी तरह रुकवा कर जांच करना है। इसके लिए परिवहन विभाग के स्टाफ के तौर पर यह दोनों पुलिसकर्मी तैनात है। जिनके द्वारा यहां पर लेकिन कोई जांच नहीं हो रही है। पुलिसकर्मी के द्वारा वर्दी में रुकवा कर ₹50 प्रति गाड़ी से लिया जाता है। जिसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ट्रक चालक से पैसे की वसूली करते हुए पुलिसकर्मी नजर आए थे। जिसके बाद विवाद तब बढ़ गया जब 

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत सिंह ने कहा कि यहां पर ऐसी कोई बात नहीं हुई है यहां पर दो चौकी बनाई गई। एक परिवहन विभाग तो दूसरे उत्पाद का है। परिवहन पदाधिकारी अवेंद्र मोहन सिंह ने कहां  कि हम लोगों की जांच चौकी के पास कोई टेंट नहीं लगाया गया है। इस फोटो के आधार पर ही यह कहा जा सकता है कि यहां पर उत्पाद विभाग की जांच चौकी है।


Suggested News