बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एनएच 80 का होगा जीर्णोद्धार : नवीनीकरण और चौड़ीकरण के लिए महाराष्ट्र की एजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला टेंडर

एनएच 80 का होगा जीर्णोद्धार : नवीनीकरण और चौड़ीकरण के लिए महाराष्ट्र की एजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला टेंडर

BHAGALPUR : 30 वर्षों से बदहाल एनएच 80 की सूरत बदलने वाली है। दरअसल एनएच 80 के जीर्णोद्धार के लिए महाराष्ट्र के औरंगाबाद की एजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को टेंडर दिया गया है। 971 करोड़ की लागत से इसका  नवीनीकरण और चौड़ीकरण किया जाएगा। पुल पुलिया व बाढ़ प्रभावित वाले क्षेत्रों में जहां एनएच पर पानी लगता है वहाँ पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा।

अगले माह शुरू होगा काम

 जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि एनएच 80 की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। अक्टूबर महीने से इसका काम शुरू हो जाएगा। 10 मीटर इसका चौड़ीकरण किया जाएगा। जहां एनएच पर पानी लगता है वहां ढलाई वाली सड़क बनेगी। वहीं उन्होंने बताया एनएच की जगह पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया गया है। वहीं भागलपुर सांसद अजय मंडल ने कहा कि महाराष्ट्र की कंपनी को टेंडर मिला है। इसका कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। समय के अंदर काम हो इसमें हम कड़ाई से पेश आएंगे। 

तीन दशक की बदहाली सड़क से मिलेगी मुक्ति

बता दें कि तीन दशक से एनएच 80 की स्थिति बदतर है।भागलपुर से कहलगांव की दूरी तय करने में 3 से 4 घंटे का वक्त लग जाता है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि अब एनएच 80 संवरेगा। वहीं रोड के नवीनीकरण शुरू होने को लेकर स्थानीय लोगों में भी खुशी देखी जा रही है।

Suggested News