भागलपुर- एनएचएम कर्मी अपनी मांगों को लेकर के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है.भागलपुर जिला में एनएचएम कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
हड़ताली कर्मियों की मांग है कि उन्हें समान काम समान वेतन दिया जाए और फेशियल अटेंडेंस का नियम सभी कर्मियों पर लागू किया जाए. साथ ही साथ उन लोगों का कहना था हम लोग क्षेत्र में लगभग 5 से 6 किलोमीटर दूर-दूर तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण से लेकर के सभी सरकारी कार्यों को बखूबी निर्वहन करते हुए अपने कार्य को संपादन करते हैं. उसके बाद भी हम लोगों को ना तो किसी प्रकार की सुविधा दी जाती है .ना ही कोई भत्ता यहां तक की हम लोगों की मानदेय एक दैनिक मजदूर से भी कम है.
एनएचएम कर्मियों का कहना है कि यहां तक कि हमलोगों को इतनी कम सेलरी में कर्मियों का अपनी जिंदगी जीना दूभर हो गया है .हमलोग अपने इन्हीं मांगों को लेकर के लगातार पिछले 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया .
वहीं कर्मियों के हड़ताल पर जाने से RI ,NCD, TELIMEDICINE,RCH सहित उप स्वस्थ्य केंद्र पर OPD नहीं होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट -बालमुकुंद कुमार