नीतीश सरकार ने 'हिलसा' के SDO को हटाया, वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा, दो अनुमंडल में नए SDO की तैनाती

PATNA: बिहार सरकार ने प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को स्थानांतरित किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. तीनों अधिकारी एसडीओ रैंक के हैं. सरकार ने हिलसा के एसडीओ राधाकांत को हटा दिया है. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा है. हिलसा एसडीओ के वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखे जाने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। हिलसा नालंदा जिले में है और नालंदा सीएम नीतीश का गृह जिला है।
दो अनुमंडल में नए एसडीओ की पोस्टिंग
बिहार सरकार ने पटना के नगर दंडाधिकारी सुधीर कुमार को हिलसा अनुमंडल का एसडीओ बनाया है. राजगीर के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल को अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज में पदस्थापित किया गया है.