NEW DELHI : बिहार में एनडीए की सरकार की वापसी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से दो दिन के लिए नई दिल्ली के प्रवास पर है। जहां आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट की। बीजेपी के तीनों बड़े नेताओं से हुई मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि हमलोग 1995 में श्रद्धेय अटल जी के समय से एक साथ थे। बीच में एक दो बार इधर उधर हुए थे। लेकिन अब फिर साथ आ गए हैं। अब हम कहीं नहीं जाएंगे। यहीं रहना है।
सीटों के शेयरिंग पर कही बात
लोकसभा चुनाव में 2019 के फार्मूले पर चुनाव लड़ने की बात नीतीश कुमार ने साफ कहा कि आज की मुलाकात में इस पर कोई बात नहीं हुई है। सीट शेयरिंग पर बात होगी ही। उनलोगों को शुरू से ही सब मालूम है। इसलिए इस पर बात करने की जरुरत नहीं थी। वहीं उनके साथ मौजूद संजय झा ने कहा जल्दी ही सीट बंटवारे को लेकर जानकारी दे दी जाएगी।