बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ललन सिंह के खास नेताओं की नीतीश कुमार ने कर दी छुट्टी, हर्षवर्धन समेत कई पदाधिकारी हुए आउट, सूची देखें....

ललन सिंह के खास नेताओं की नीतीश कुमार ने कर दी छुट्टी, हर्षवर्धन समेत कई पदाधिकारी हुए आउट, सूची देखें....

PATNA:  जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज अपनी नई कमेटी का गठन किया है. उन्होंने वशिष्ठ नारायण सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. लिस्ट में चौंकाने वाली बात यह कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बेहद खास नेताओं की छुट्टी कर दी गई है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन को इस बार महासचिव नहीं बनाया गया. नीतीश कुमार ने उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी है. बताया जाता है कि हर्षवर्धन सिंह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेहद ही करीबी थे. इसके अलावे कई अन्य नेताओं को भी चलता कर दिया गया है. 

11 महासचिव और 6 सचिव बने

नीतीश कुमार ने इस बार 11 महासचिव बनाए हैं. जिनमें हैं...  रामनाथ ठाकुर, मंगनी लाल मंडल, संजय झा, मोहम्मद अली अशरफ फातमी, आफाक अहमद, श्री भगवान सिंह कुशवाहा, रामसेवक सिंह, कहकशा परवीन,कपिल हरिश्चंद्र पाटिल, राज सिंह मान, इंजीनियर सुनील कुमार. जबकि सचिव की लिस्ट में शामिल हैं...विद्या सागर निषाद, राजीव रंजन प्रसाद, अनुप पटेल, दयानंद राय,संजय कुमार और मो. निसार. जबकि के.सी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार सह राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. वहीं, सांसद आलोक कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

ललन सिंह के खास इन नेताओं की हुई छुट्टी 

सबसे खास बात यह कि ललन सिंह के कई करीबिय़ों की छुट्टी कर दी गई है. नीतीश कुमार की टीम से गिरिधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा,चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, गुलाम रसूल बलियावी, दशई चौधरी, आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, राजकुमार शर्मा, कमर आलम,धनंजय सिंह और हर्षवर्धन को आउट कर दिया गया हैवहीं रविन्द्र प्रसाद सिंह, संजय वर्मा को इस बार सचिव की जिम्मेदारी नहीं दी गई। इनकी जगह विद्या सागर निषाद और मो. निषार को जगह दी गई है.

ललन सिंह ने अपनी टीम में इन नेताओं को बनाया था राष्ट्रीय पदाधिकारी  

ललन सिंह ने रामनाथ ठाकुर, अली अशरफ फातमी, संजय झा, गिरधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, रामसेवक सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, दशईं चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी , आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, भगवान सिंह कुशवाहा, कहकशां परवीन, राजकुमार शर्मा, कमर आलम, हरीश चंद्र पाटिल, अशफाक अहमद, इंजीनियर सुनील, राजीव रंजन प्रसाद, धनंजय सिंह, हर्षवर्धन और राज सिंह मान को महासचिव बनाया था. जबकि रवींद्र प्रसाद सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, संजय वर्मा, अनूप पटेल, दयानंद राय, संजय कुमार सचिव बनाए गए थे. वहीं गोपालगंज से सांसद आलोक कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया था. 




Suggested News