बागेश्वर दरबार में शामिल होंगे नीतीश- तेजस्वी? दोनों को भेजा गया निमंत्रण

PATNA: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को भी निमंत्रण भेजा गया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सास्वत ने सोमवार को बताया था कि आयोजन में शामिल होने के लिए अभी तक उनकी स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को भी आमंत्रित करने आयोजन समिति की टीम जायेगी. सनद रहे कि राजधानी पटना के समीप तरेत गांव में 13 से 17 मई के बीच हनुमंत कथा आयोजित किया गया है. 

बता दें कि, राज्य में पहली बार बाबा बागेश्वर का आगमन हो रहा है. इसको लेकर तैयारियां पूरे जोर- शोर से चल रही है. व्यासपीठ निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. सोमवार देर रात तक डेढ़ लाख वर्ग फीट का पंडाल भी तैयार हो गया है. आगामी एक- दो दिनों में आयोजन स्थल पर शौचालय- बाथरूम सहित ज्यादातर लंबित कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कथा वाचक बाबा बागेश्वर की टीम भी अगले एक- दो दिनों में आने वाली है. उनकी सलाह पर बाबा के आवासन स्थल पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. अभी राजधानी के होटल मौर्या से लेकर कई स्थलों पर आवासन को लेकर विमर्श चल रहा है. बता दें कि हनुमत कथा आयोजन में प्रतिदिन तीन लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान आयोजन समिति ने लगाया है. इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है. मठ में तीन लाख वर्गफीट में पंडाल बनाया जाना है.

हनुमत कथा स्थल तरेत पाली मठ से पटना के लिए मुफ्त बस सेवा आरंभ की जाएगी. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कथा स्थल पर अलग- अलग पार्किंग की व्यवस्था होगी. दक्षिण बिहार से आने वाले लोग बिहटा - सरमेरा सड़क से कथा स्थल पर आएंगे और इसके नजदीक ही पार्किंग की व्यवस्था होगी. वहीं उत्तर बिहार से आने वाले लोग एनएच 113 और नौबतपुर नहर रोड से कथा स्थल पर पहुंचेंगे. वहीं पार्किंग की व्यवस्था भी होगी. ट्रैफिक के सुचारू व्यवस्था की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी.