लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे नित्यानंद राय, स्वागत समारोह में फिसली जुबान-कहा 2025 में एनडीए को धूल चटा देंगे...

VAISHALI : सांसद चुने जाने के बाद नित्यानंद राय पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र उज्जियारपुर पहुंचे थे। पातेपुर में मंत्री नित्यानंद राय के स्वागत के लिए अभिनन्दन समारोह का आयोजन था। लेकिन इस समारोह में नित्यानंद राय तेजस्वी यादव पर हमले की रौ में भाषाई सीमा लांघते दिखे। चुनावी जंग में मिली जीत , RJD प्रत्यासी की हार की चर्चा करते हुए नित्यानंद राय ने RJD समर्थको को ललकारते हुए कहा की लंका जल गई और रावण की चर्चा बंद करो।
आगे नित्यानंद ने RJD को नानी याद दिलाने का दावा करते दिखे और कहते दिखे की केंद्र में मंत्री बनने के बाद वे सक्षम और सशक्त है और अगर RJD के लोगो ने उनके इलाके में उनके समर्थको को तंग करने की कोशिस की तो वे उनको नानी याद दिला देंगे।
इस दौरान नित्यानंद राय की जुबान भी फिसलती दिखी और नित्यानंद राय ने अपने ही गठबंधन ... NDA ... को धूल चटा देने का एलान कर दिया। स्वागत समारोह के मंच से नित्यानंद राय कहते दिखे की आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को राजनीती के अखाड़े से बाहर कर देंगे। लेकिन अगले ही पल नित्यानंद ने इसके साथ NDA को धूल चटा देने का भी दावा कर दिया।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट