पटना : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में राज्य भर के प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों का वेतन जारी कर दिया है ।हड़ताली नियोजित शिक्षकों के जनवरी और फरवरी माह की वेतन रोक लगा दी गई है।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक संजय सिंह ने कहा है की जो शिक्षक काम कर रहे हैं उन्हें ही वेतन भुगतान किया जाएगा। लेकिन जो शिक्षक हड़ताल पर हैं उन्हें वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा ।
इधर दूसरी तरफ नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर जाने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सुरक्षा देने का भी निर्देश दिया गया है ।
गृह विभाग ने डीएम एसपी को निर्देश दिया है की जरूरी होने पर अन्य अधिकारियों को भी सुरक्षा मुहैया कराया जाए। गृह विभाग ने जो पत्र जारी किया है उसके मुताबिक 26 फरवरी से मैट्रिक के कॉपियों का मूल्यांकन होना है।