बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Vidhansabha Election : झारखंड में राजद का कमाल, शुरुआती राउंड में लालटेन हुआ जगमग, चिराग दे रहे कड़ी टक्कर, जानिए नीतीश तीर कहां लगा

शनिवार को हो रहे मतों की गिनती में राजद ने शुरुआती रुझानों में कमाल किया है. राजद के सभी 6 प्रत्याशी बढत हासिल किए हैं. चुनाव परिणाम से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा ) कड़े मुकाबले में दिख रही है. नीतीश कुमार की जदयू भी जोरदार मुकाबला कर रही है.

Vidhansabha Election
Vidhansabha Election- फोटो : news4nation

Vidhansabha Election : झारखंड विधानसभा चुनाव में बिहार की तीन प्रमुख पार्टियों राजद, जदयू और लोजपा (रामविलास) ने उम्मीदवार उतारे थे. शनिवार को हो रहे मतों की गिनती में राजद ने शुरुआती रुझानों में कमाल किया है. राजद के सभी 6 प्रत्याशी बढत हासिल किए हैं. वहीं चुनाव परिणाम से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) कड़े मुकाबले में दिख रही है. इन दोनों के अलावा नीतीश कुमार की जदयू के लिए भी चुनाव परिणाम संतोषजनक जाता दिख रहा है. 


राजद ने हुसैनाबाद, बिश्रामपुर, कोडरमा, देवघर और गोड्डा में बढत बनाई है. वहीं जमशेदपुर (पश्चिम) से जदयू के सरयू राय आगे हैं.  वहीं एक मात्र सीट चतरा से चुनाव लड़ने वाले चिराग पासवान के उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने शुरुआती गिनती में पिछड़ने के बाद 6 राउंड के गिनती में बढत हासिल की. वे राजद की रश्मि प्रकाश के मुकाबले 693 वोट की बढत है. 


Editor's Picks