RANCHI : घर बनाना कितना महंगा हो गया है। यह किसी से छिपा नहीं है। खास तौर पर उन वर्गों को जो नॉन टैक्स पेयर की श्रेणी में आते हैं। जिनके लिए मकान की सामग्री खरीदने के लिए पैसा जुटाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे लोगों के लिए अब झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार मुफ्त में बालू उपलब्ध कराएगी। झारखंड विधानसभा मॉनसून (Jharkhand Assembly Monsoon Session) सत्र के तीसरे दिन आज सरकार ने बालू (Sand) को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।
दरअसल सरकार ने ऐलान किया है कि अब सभी नॉन टैक्स पेयर (Non Tax payer) को सरकार Free में बालू देगी। यह घोषणा स्वयं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने की है।
बताया जा रहा है कि अबुआ आवास (Abua Awas) और प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas yojna) के तहत घर बनाने वाले लोगों को काफी महंगी कीमत पर बालू मिल रही है इसलिए नॉन टैक्स पेयर को सरकार ने मुफ्त में बालू देने का ऐलान किया गया है।