सीएम नीतीश ही नहीं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी जा रहे विदेश दौरे, जदयू सांसद 7 मार्च को भरेंगे उड़ान

सीएम नीतीश ही नहीं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी जा रहे विद

DESK. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश 7 मार्च से दो दिवसीय दौरे पर हंगरी जा रहे हैं. वे तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। उपसभापति के साथ दो अन्य राज्यसभा सदस्य डॉ. अशोक बाजपेयी और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीपी वत्स भी होंगे।

अपनी यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष इस्तवान जैकब से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल हंगेरियन नेशनल असेंबली में पीटर सेरेसनीस के नेतृत्व वाले हंगरी-भारत संसदीय मैत्री समूह से भी मुलाकात करेगा।

गौरतलब है कि राज्यसभा सदस्य हरिवंश जदयू से सांसद हैं. संयोग से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 7 मार्च से विदेश दौरे पर है. उसी दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी हंगरी जा रहे हैं.  हालांकि सीएम नीतीश और हरिवंश दोनों दो भिन्न देशों के दौरे पर जा रहे हैं.