बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेगूसराय में रंगदारी नहीं देना शख्स को पड़ा महंगा, बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, पिता को किया घायल

बेगूसराय में रंगदारी नहीं देना शख्स को पड़ा महंगा, बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, पिता को किया घायल

बेगूसराय- जिला में बेखौफ बदमाशों ने एक दुकानदार को रंगदारी के 50 हजार रुपए नहीं देने पर गोली मार कर घायल कर दिया और बीच बचाव करने पहुंचे दुकानदार के पिता को भी लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। 

घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर चौक की है। घायल युवक की पहचान प्रीतम कुमार  और उनके पिता वैद्यनाथ रजक के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मल्हीपुर चौक पर प्रीतम कुमार छोटा दुकान चलाता है। आरोप है कि शुक्रवार की शाम बिट्टू कुमार नामक युवक पहुंचा और जबरन बिस्कुट ले लिया और चला गया। 

फिर कुछ देर में दुकानदार प्रीतम को बगल में बुलाया गया जब वह नहीं गया तो बिट्टू अपने साथियों के साथ पंहुचा और प्रीतम के साथ मारपीट करने लगा और बीच बचाव करने पहुंचे उसके पिता को भी पहले लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद  तीन गोली फायर कर दिया जिससे एक गोली युवक के दाहिने पांव में लग गई। 

घायल के पिता ने बताया छोटी सी दुकान चलाता हूं और बिट्टू 50 हजार रुपए की रंगदारी की मांग की गई और कहा कि यहां दुकान चलना है तो रंगदारी देना होगा। रंगदारी नहीं देने पर जाति सूचक गाली देते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर गोली मार दी। 

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना साहेबपुर कमल थाने की डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पंहुची और इलाज के लिए बेगूसराय सदस्य अस्पताल में भर्ती कराया है।  112 नंबर डायल पुलिस की गाड़ी ने घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks